DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen's College) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेंट स्टीफेंस कॉलेज की आधिकारिक साइट ststephens.edu पर जाना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2022 तय की गई है.


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 17 पदों को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एक समान परीक्षा पास करनी चाहिए.


इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों 57,700 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करना होगा. सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है. जबकि पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.


कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ststephens.edu पर जाकर अंतिम तारीख यानी 19 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा.


​High Court Recruitment 2022: राजस्थान हाई कोर्ट में होगी जूनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती, 22 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


​Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी डिवीजन एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI