Goa PSC Recruitment 2021: गोवा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. गोवा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- gpsc.goa.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. न्यूरोलॉजी, लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए जारी वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से चेक कर लें. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 26 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.goa.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर दिए Recruitment ऑप्शन पर जाएं.
अब Apply Online की लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपने पोस्ट के आगे दिए Apply के ऑप्शन पर जाएं.
अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें.



वैकेंसी डिटेल्स
न्यूरोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर: गोवा मेडिकल कॉलेज में 2 पद
रेडियोलॉजी में लेक्चरर: गोवा मेडिकल कॉलेज में 1 पद
लेक्चरर इन सर्जरी: गोवा मेडिकल कॉलेज में 1 पद
जूनियर फिजिशियन: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में 1 पद
पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में लेक्चरर: गोवा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 1 पद


सैलरी डिटेल्स
न्यूरोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 15,600 रुपए से 39,100 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे. इसमें आवेदन करने वालों की दीवारों की अधिकतम उम्र 45 साल मांगी गई है.वही रेडियोलॉजी में लेक्चरर के पद पर भी चुने गए कैंडिडेट को भी यही वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा लेक्चरर इन सर्जरी, जूनियर फिजीशियन और हेल्थ डेंटिस्ट्री मैं लेक्चरर पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को भी यही सैलरी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, 15 नवंबर तक करें आवेदन
DU Addmission 2021: डीयू ने स्‍पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्‍ट जारी की, यहां देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI