DU Admissions 2021, Special Drive Cut-Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक एडमिशन वेबसाइट uod.ac.in पर कट-ऑफ लिस्‍ट चेक कर सकते हैं. स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट के तहत 14 नंवबर से एडमिशन शुरू होंगे और छात्र 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. 


विशेष अभियान में गार्गी कॉलेज ने बीकॉम और अर्थशास्त्र में क्रमशः 96.25 और 97 प्रतिशत पर प्रवेश आमंत्रित किया है. इस बीच, हंसराज और हिंदू कॉलेज ने अनारक्षित वर्ग के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद कर दिया है. किरोड़ीमल कॉलेज केवल 90 प्रतिशत हिंदी (एच) के लिए खुला है जबकि लेडी श्री राम कॉलेज केवल 96.50 प्रतिशत पर अंग्रेजी में प्रवेश मांग गया है. 


अंडर ग्रेजुएट स्पेशल ड्राइव कट ऑफ  की जांच करने वाले छात्र सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाए. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन 2021 में जाएं. इसके बाद यूजी प्रवेश के तरह डीयू स्पेशल ड्राइव कट ऑफ 2021 चुने. इसके बाद अलग-अलग स्ट्रीम वाइज कट ऑफ लिस्ट देखें और डाउनलोड करें.


विशेष अभियान के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले के पांच कटऑफ (विशेष कट-ऑफ सहित) में से किसी में प्रवेश प्राप्त किया है, उन्हें विशेष अभियान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर मेरिट-आधारित सीटों के लिए विशेष ड्राइव कट ऑफ सूची जारी की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी अलग-अलग अंडर ग्रेजुएट कोर्स के तहत लगभग 70,000 हजार सीटें दे रहा है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आधी से ज्याद सीटें भरी जा चुकी हैं.


यदि किसी कॉलेज में किसी विशेष कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक है, तो कॉलेज संबंधित पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक चार/तीन में से सर्वश्रेष्ठ के अनुसार एक मेरिट सूची बनाएंगे. कॉलेज केवल योग्यता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवारी को मंजूरी देगा. स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


 


Delhi University PG Admission 2021: DU पीजी एडमिशन 2021 की पहली मेरिट लिस्ट 17 नवंबर को होगी जारी, चेक करें पूरा शेड्यूल


 


Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने शाम 5 बजे बुलाई आपात बैठक





Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI