NPCIL Apprentice Recruitment 2021: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अप्रेंटिस के पद पर निकली वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 नवंबर 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं किए हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कॉरपोरेशन ने अप्रेंटिस के विभिन्न 250 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 15 नवंबर 2021आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 15 नवंबर 2021भर्ती परीक्षा/मेरिट लिस्ट की तारीख- फिलहाल तय नहीं

जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाअप्रेंटिस के इन विभिन्न पदों पर संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों का आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 14 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्कअप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं. 

ऐसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. एप्लीकेशन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, 15 नवंबर तक करें आवेदनDU Addmission 2021: डीयू ने स्‍पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्‍ट जारी की, यहां देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI