UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अधिसूचना जारी कर कैंप असिस्टेंट पदों पर भर्ती (UPPCL Recruitment 2021) निकाली है. पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि UPPCL Recruitment 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021 तक है. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 49 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिनमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 27 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 4 पद, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 16 पद और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2 पद शामिल हैं.


वेतन
उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 से ₹86100 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.


शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पदों के लिए कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट और स्टेनोग्राफी में 60 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है.


आयु सीमा
पदों पर भर्ती के लिए 1 जनवरी 2021 तक 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


चयन प्रक्रिया
यूपीपीसीएल में कैंप असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी अधिसूचना चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


UKPSC FRO Exam 2021: प्रिलिमनरी परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, जानिए किस दिन जारी होंगे हॉल टिकट


Sainik School Admission Form 2022: सैनिक स्कूल में लेना है एडमिशन तो जल्द करें आवेदन, 26 अक्टूबर है आखिरी तारीख



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI