Vacancy in CURAJ: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ) ने विभिन्न संकाय पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हिंदी, शिक्षाशास्त्र, कंप्यूटर साइंस और पर्यावरण विज्ञान समेत कई अन्य डिपार्टमेंट में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन फॉर्म @curaj.ac.in पर जाकर भर सकते हैं.


यूनिवर्सिटी द्वारा जारी यह वैकेंसी 'रोजगार अधिसूचना संख्या: CURAJ/R/F.130/2021/1196' के तहत जारी की गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि अलग-अलग पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा अलग-अलग है. अगर फॉर्म में गड़बड़ी पायी जाती है तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. 


इन पदों पर निकली है वैकेंसी



  • हिंदी प्रोफेसर के लिए 1 पद है.

  • शिक्षाशास्त्र प्रोफेसर के लिए 2 पद है.

  • वायुमंडलीय विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1 पद है.

  • कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1 सीट है.

  • पर्यावरण विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1 सीट है.

  • शिक्षाशासत्र के एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1 सीट है. 


अन्य राज्यों से भी निकली है वैकेंसी


राजस्थान केंद्रीय यूनिवर्सिटी के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के अन्य राज्यों से भी वैकेंसी निकली है. जिसमें ओडिशा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल है. ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए विज्ञप्ति जारी किया है. इन पदों पर 26 अक्टूबर 2021 से आवेदन की जा सकेगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 25 नंवबर 2021 है. इसके तहत 606 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए फार्म भर सकते हैं. इसके अलावा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भी 596  शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली है. 


यह भी पढ़ें


JAM 2022: 20 अक्टूूूबर से खुल जाएगी करेक्शन विंडो, जानें क्या कुछ कर सकते हैं एडिट


UKPSC FRO Exam 2021: प्रिलिमनरी परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, जानिए किस दिन जारी होंगे हॉल टिकट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI