UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2021 के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. इस परीक्षा के द्वारा कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी.


उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज-2021 के 13 पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई. 20 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए. पीसीएस-जे 2021 की प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित है. परीक्षा प्रदेश के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संचालन के परीक्षण के लिए प्रायोगिक परीक्षा भी देनी होगी. अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


UKPSC Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही  उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जारी अधिसूचना में देखी जा सकती है.


UKPSC Recruitment 2021: आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए.


UKPSC Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन



  • UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • मांगी गई जानकारी जमा करें और आवेदन पत्र भरें

  • सबमिट करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी रख लें


FMGE December Result: NBE ने दिसंबर सत्र के लिए विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा का परिणाम किया जारी


Success Story: घर बैठकर पास करना चाहते हैं UPSC परीक्षा, अपनाएं Himanshu Gupta की जबरदस्त स्ट्रेटेजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI