UPPCL AC Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अकाउंट क्लर्क (Account Clerk) के 102 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह कॉरपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए अक्टूबर 2020 में आवेदन मांगे गए थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया था. उम्मीदवारों को लंबे समय से भर्ती परीक्षा का इंतजार था.


कब होगी भर्ती परीक्षा
यूपीपीसीएल ने हाल ही में भर्ती परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया था, जिसके मुताबिक यह परीक्षा 27 सितंबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत आयोजित की जाएगी. इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे. इसके लिए कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, सबसे पहले उन्हें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. 


2. कॉरपोरेशन की वेबसाइट के होम पेज पर इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.


3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर/ यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा.


4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट निकाल लें. 


इन बातों का रखें ध्यान


सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें उन्हें परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और केंद्र पर ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.


यह भी पढ़ेंः RPSC Admit Card 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


AHC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में RO और ARO के सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर, जानें डिटेल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI