RPSC AP College Education Admit Card 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 918 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह कमीशन की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. 


भर्ती परीक्षा की तारीखें 
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के हालिया नोटिस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तारीखों को किया जाएगा. परीक्षा 23 सितंबर, 24 सितंबर, 28 सितंबर, 6 अक्टूबर, 8 अक्टूबर, 9 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख देख सकते हैं. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, सबसे पहले उन्हें राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. 


2. उम्मीदवारों को वेबसाइट के होम पेज पर इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.


3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको SSOID, यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिखेगा.


4. आप अपना विवरण दर्ज करके Log in पर क्लिक करें. यहां आपको Get Admit Card का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.


5. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.


6. एडमिट कार्ड के ऊपर आपको इसे डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें. 


इन बातों का रखें ध्यान
सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. सभी लोग परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 


यह भी पढ़ेंः CPGET 2021: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने कॉमन PG एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड


IGNOU June TEE 2021: जून टर्म एंड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI