HPSC HCS Exam 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) HCS ज्यूडिशियल ब्रांच एग्जाम 2021 के लिए आज ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर  मध्यरात्रि तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.


HCS ज्यूडिशियल ब्रांच प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर / नवंबर 2021 के महीने में टेंटेटिवली आयोजित होने वाली है. हरियाणा राज्य में सिविल जज (ज्यूडिशियल डिविजन) के 256 पदों को भरने के लिए यह रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है.


HCS ज्यूडिशियल ब्रांच एग्जाम 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “विज्ञापन” सेक्शन पर क्लिक करें.

  • HCS (ज्यूडिशियल डिविजन) परीक्षा 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और लॉगिन करें

  • डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • आपका आवेदन फॉर्म जमा हो गया है, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र प्रिंट लेकर रख लें.


आवेदन शुल्क


सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी / बीसी-ए और बी / ईएसएम कैटेगिरी के लिए और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है.


ये भी पढ़ें


JEE Main Result 2021: 44 कैंडिडेट्स को मिला 100 परसेंटाइल, 18 ने टॉप रैंक शेयर की, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट


Engineer's Day 2021: जानें क्यों 15 सितंबर को मनाया जाता है इंजीनियर्स डे, क्या है इसका महत्व और इतिहास


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI