नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET 2019) आंसर की कल यानी 14 जनवरी, 2020 को जारी की जा सकती है. उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 जनवरी 2020 को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी. एक बार आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार 17 जनवरी, 2020 से पहले अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की (provisional answer key) की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है.

UPTET 2019 How to download the Answer Key - यूपीटीईटी 2019 आंस की ऐसे करें डाउनलोड 1. उम्मीदवारों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Exam Regulatory Authority) की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा. 2. वहां उपलब्ध UPTET लिंक पर क्लिक करें. 3. स्क्रीन पर दिख रहे यूपीटीईटी आंसर की लिंक पर क्लिक करें. 4. स्क्रीन और लॉगिन पर प्रदर्शित रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड दर्ज करें 5. उम्मीदवार UPTET आंस की की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. 6. उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी अपने पास रखने की सलाह दी जाती है.

UPTET 2019 महत्वपूर्ण तारीख और अन्य डिटेल 17 जनवरी, 2020 तक प्रोविजनल आंसर की को चुनौती दी जा सकती है, जिसके बाद बोर्ड 31 जनवरी, 2020 तक फाइनल आंसर की जारी करेगा. बोर्ड ने सूचित किया है कि फाइनल रिजल्ट 7 फरवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे. राज्य भर के 3049 केंद्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्राथमिक चरण के लिए आवेदन किया था, जबकि 5.6 लाख उम्मीदवारों ने प्रारंभिक चरण के लिए आवेदन किया. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Haryana Board Exam Date Sheet 2020: 10वीं और12वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

UPSC भर्ती 2020: प्रिंसिपल लाइब्रेरी, मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए करें ऑनलाइन आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI