UPSSSC Enforcement Constable Registration Begins: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ समय पहले इंफोर्समेंट कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in.


ये है लास्ट डेट


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से संस्थान में कुल 477 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भी जान लें कि आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होंगे.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको खुद को रजिस्टर करके लॉगिन करना होगा.

  • लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इसके बाद फीस जमा करें. एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे काम आ सकती है.


देना होगा इतना शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको 25 रुपये शुल्क देना होगा. ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भरी जा सकती है. ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पहले प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के माध्यम से होगा. इसके माध्यम से कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


इस डायरेक्ट लिंक से कर दें अप्लाई. 


यह भी पढ़ें: UPSC ने कई पद पर निकाली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI