UPSC Jobs 2024: सरकारी नौकरी की चाहत है तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने एक अधिसूचना जारी कर कई पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. जिसके अनुसार यूपीएससी कई पदों पर भर्ती करेगा. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है.


इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई 2024 तय की गई है. उम्मीदवार रिक्ति विवरण से लेकर सैलरी तक की जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं.


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस भर्ती के जरिए कुल 83 पद को भरेगा. इनमें मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्‍टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है.


UPSC Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


अभियान के तहत कृषि मंत्रालय में असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर/ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स/इकोनॉमिक्स/कॉमर्स सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री प्राप्त होना चाहिए. आवेदक के पास 5 वर्ष अनुभव होना भी जरूरी है. जबकि उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.  


वहीं, टेस्‍ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. इसके अलावा मार्केटिंग अधिकारी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का एग्रीकल्‍चर में मास्टर होना आवश्यक है.


UPSC Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को स्तर 13A वेतन मैट्रिक्स के तहत 44 हजार 900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.


UPSC Jobs 2024: कैसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू में उम्मीदवार से आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर सवाल जवाब पूछे जाएंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें Notification


UPSC Jobs 2024: ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन पर जाएं।

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 7: फिर अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- इंटरव्यू में कभी न बोलें इस तरह के शब्द, माने जाते हैं ‘Red Flag’, कर देंगे आपका इम्प्रेशन खराब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI