UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कमीशन ने स्टाफ नर्स के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर लिया है, तो आप यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर स्टाफ नर्स के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है और यह 12 अगस्त 2021 तक चलेगी. 


यहां देखें वैकेंसी डिटेल
कमीशन के मुताबिक स्टाफ नर्स के कुल पदों की संख्या 3012 है. इनमें से पुरुषों के लिए 341 पद और महिलाओं के लिए 2671 पद हैं. यह सभी पद ग्रेड-2 के तहत भरे जाएंगे. उम्मीदवारों का सिलेक्शन यूपीपीएससी परीक्षा के जरिए करेगा. 


शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स के ग्रेड 2 के इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट और नर्सिंग में तीन साल का डिप्लोमा या बैचलर डिग्री होनी चाहिए. योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.


आयु सीमा
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को यूपीपीएससी के नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 125 रुपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 65 और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये है. आप एप्लीकेशन फीस ई-चालान के जरिए जमा कर सकते हैं.


यहां जानें आवेदन का तरीका
अगर आप स्टाफ नर्स के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपके पास जरूरी योग्यता है तो उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर 12 अगस्त तक इस भर्ती के लिंक पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आप इस http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=720&flag=E&FID=619 लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


यहां भी पढ़ेंः DU Admission 2021: इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG-PG छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया कैसी होगी, जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI