उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ग्रुप-सी में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर 8 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों पर भर्ती की जानी है.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त / डीम्ड यूनिवर्सिटी (केंद्रीय अधिनियम या राज्य अधिनियम के तहत स्थापित) से कॉमर्स बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा- 1 जुलाई 2021 को उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क- एससी और एसटी से संबंधित यूपी के उम्मीदवारों को 826 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं यूपी के अनारक्षित श्रेणी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) से संबंधित उम्मीदवारों को 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. यूपी के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 12 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग, ई-चालान, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.


UPPCL भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन



  • UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.

  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर असिस्टेंट अकाउंटेंट 'वैकेंसी / परिणाम' टैब दिखाई देगा.

  • एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको पोस्ट से संबंधित हाइपरलिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करें

  • आवेदन फॉर्म एक नए पेज पर खुलेगा.

  • अपनी सभी डिटेल्स भरें और सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.

  • फीस का भुगतान करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए सफलतापूर्वक सबमिट किए गए पेज का स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.


UPPCL भर्ती 2021 लिखित परीक्षा यूपी में कई केंद्रों पर होगी


लिखित परीक्षा लखनऊ, मेरठ, आगरा और वाराणसी के केंद्रों पर आयोजित होने की संभावना है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए रेग्यूलर वेबसाइट पर विजिट करें क्योंकि परीक्षा के लिए हॉल टिकट यहीं जारी किया जाएगा. कोई भी उम्मीदवार जिसके पास परीक्षा या आवेदन विवरण से संबंधित प्रश्न हैं, वह helpdeskasstt.621@gmail.com पर लिख सकते हैं.
 
 ये भी पढ़ें


KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


NIACL Recruitment 2021: AO के 300 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, यहां चेक करें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI