UPPCL Jobs 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) के 240 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. अगर आपके पास कॉमर्स (Commerce) स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है, तो आप इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. 


भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीकॉम या कॉमर्स स्ट्रीम से इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.  


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है. दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 12 रुपये है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे कर सकेंगे आवेदन 
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें. अब आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन


Delhi University Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI