अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इसके लिए नोटफिकेशन जारी किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 251 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली करेगा.


जरूरी योग्यता


इस पद के लिए आवेदनकरने वाले अभ्यर्थी को अपने संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंक लाने होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मास्टर्स की डिग्री और पीएचडी होना चाहिए साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा पास होना भी अनिवार्य है.


कहां करें आवेदन


दिल्ली यूनिवर्सिटी के जरिए जारी नोटिस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर रखी गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओर से जारी नोटिस के अनुसार यहां कुल 251 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी निकाली गई है.


वेतन


दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओर से जारी नोटिस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चुने गए अभ्यर्थी को सातवें वेतन योग के अनुसार एकेडमिक पे लेवल-10 की सैलरी मिलेगी. इन पदों पर भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. इस प्रक्रिया में शॉर्ट लिस्ट होने के बाद अभ्यर्थीयों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


इन विषयों में निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां


अफ्रीकन स्टडीज- 01


एंथ्रोपोलॉजी- 01


बायो-फिजिक्स- 02


बॉटनी- 03


बुद्धिस्ट स्टडीज- 06


केमेस्ट्री- 14


क्लस्टर इनोवेशन सेंटर- 02


कॉमर्स- 17


ईस्ट एशियन स्टडीज- 07


एजुकेशन- 02


इलेक्ट्रॉनिक साइंस- 02


अंग्रेजी- 04


फाइनेंस एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स-04


जियोग्राफी-02, जियोलॉजी-02


जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज-14


हिंदी-19


इतिहास-01


इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स एंड कम्युनिकेशन-01


लॉ- 19, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस- 02


लिंग्वेस्टिक्स- 04


मैनेजमेंट स्टडीज-29


मैथमेटिक्स-02


मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेरी स्टडीज- 11


म्युजिक-16


ऑपरेशनल रिसर्च-03


पर्शियन-02


फिलॉस्फी-02


फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स-17


प्लांट मालीक्यूलर बायोलॉजी- 02


पॉलिटिकल साइंस- 16


साइकोलॉजी-06


पंजाबी-01


स्लावोनिक एंड फिनो यूगियन स्टडीज-07


सोशियोलॉजी-04


स्टेटिक्स-05


वुमन स्टडीज- 01


यह भी पढ़ें:


IIT कानपुर ने काम करने वाले पेशेवरों के लिए 4 ई-मास्टर्स कार्यक्रम पेश किए, GATE स्कोर की जरूरत नहीं


CUH Recruitment 2021: सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, 19 अक्टूबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI