UKSSSC Jail Guard Recruitment 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने जेल गार्ड के 213 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. कमीशन में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कमीशन दिसंबर 2021 में इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन करा सकता है.

महिला और पुरुष के कितने पदनोटिफिकेशन के मुताबिक जेल गार्ड (पुरुष) के 200 और जेल गार्ड (महिला) के 13 पदों पर यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 213 है. जो लोग कमीशन की परीक्षा को पास कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा. 

भर्ती की जरूरी तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 जुलाई 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 14 अगस्त 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 16 अगस्त 2021भर्ती की प्रस्तावित परीक्षा- दिसंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा जेल गार्ड के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट, कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 

कैसे करें आवेदनजेल गार्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको जेल गार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको जेल गार्ड भर्ती की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः SBI Clerk Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI