Railway Recruitment 2021: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के 3378 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख कल यानी 30 जून है. ऐसे में अगर आपने आवेदन नहीं किया है, तो जल्द आवेदन कर दें. पिछले दिनों दक्षिण रेलवे ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे थे. अब तक हजारों कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर चुके हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे की तरफ से भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. 


इन पदों के लिए होगी भर्ती 
दरअसल इस भर्ती के जरिए रेलवे की कई वर्कशॉप में अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें कैरिज वर्क्स, पेरंबूर में 936 वेकेंसी, गोल्डनरॉक वर्कशॉप में 756 वेकेंसी, सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप पोदनूर में 1686 वेकेंसी हैं. अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 3378 है. 


योग्यता और उम्र सीमा 
रेलवे के मुताबिक इन पदों पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदकों की उम्र 15 से 22 साल और कुछ पदों के लिए 15 से 24 साल मांगी गई है. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप दक्षिण रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें. 


कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.  


कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जो लोग परीक्षा में पास होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका फाइनल सिलेक्शन हो जाएगा. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अप्रेंटिस के इन पदों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म आप साउदर्न रेलवे की वेबसाइट https://sr.indianrailways.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. यहां आपको भर्तियों का एडवर्टाइजमेंट भी मिल जाएगा. उसे पढ़ने के बाद बाद आवेदन करें. एप्लिकेशन फॉर्म में गलती होने पर यह रिजेक्ट भी किया जा सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. 


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021 Schedule: आईसीसी ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानिए कब से होगा शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI