SBI Clerk Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 5000 पदों पर होने वाली भर्ती की प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं कि आप अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई प्री-परीक्षा का आयोजन अगले महीने करेगा. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
1. सबसे पहले आपको https://ibpsonline.ibps.in/sbijascapr21/clpeta_may21/login.php?appid=446c439024467117c52ef46db9717009 लिंक पर क्लिक करना होगा. 


2. जब आप इस पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की एक विंडो आ जाएगी. यह विंडो आपकी स्क्रीन पर दाएं तरफ आएगी.  


3. इस विंडो में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा. आवेदन करते वक्त जो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होगा वही आपको यहां दर्ज करना होगा.


4. जब आप यह पूरी इंफॉर्मेशन डालने के बाद ओके करेंगे, तो आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.   


5. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकलवा लें. 


इन बातों का रखें ध्यान
आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्र पर काफी सख्त नियम अपनाए जाएंगे, जिन्हें हर कैंडिडेट को फॉलो करना होगा. इसमें यह भी लिखा होगा कि आपको इस वक्त परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है. आप परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले एडमिट कार्ड की फिजिकल कॉपी जरूर निकलवा लें. इसके अलावा दिशानर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर पहुचें. इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट https://sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के 3000 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI