Uttarakhand Board of Technical Education Staff Nurse Recruitment 2021Notification OUT: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने उपचारिका/ स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए पात्र और योग्य कैंडिडेट्स को स्टाफ नर्स के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए 05 फरवरी 2021 से 04 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ubter.in या ubtersn.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं.


आपको बता दें कि यह उत्तराखंड में स्टाफ नर्स की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन इसके पहले दिसंबर 2020 में जारी किया गया था. परन्तु कुछ दिन बाद इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था. अब इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन 3 फरवरी को फिर से जारी किया गया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन कैंडिडेट्स ने इसके पहले आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना है. भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

  • UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 3 फरवरी 2020

  • UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख: 5 फरवरी 2021

  • UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 4 मार्च 2021

  • ऑनलाइन अप्लाई किये गए आवेदन का प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख : 5 मार्च 2021

  • अस्वीकृत आवेदनों की सूची प्रकाशित करने की तारीख: 20 मार्च 2021

  • प्रमाणपत्रों को अपलोड करने की आखिरी तारीख : 25 मार्च 2021

  • लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 15 अप्रैल

  • लिखित परीक्षा की तारीख : 18 अप्रैल



कुल वैकेंसी 1238 पद

वैकेंसी का विवरण

महिला उपचारिका {स्टाफ नर्स- ग्रुप सी }- 990 पद

  1. UR - 565

  2. SC - 170

  3. ST - 30

  4. OBC - 119

  5. EWS - 106


पुरुष उपचारिका {स्टाफ नर्स- ग्रुप सी }- 248 पद

  • UR - 140

  • SC - 43

  • ST - 08

  • OBC - 30

  • EWS - 27


वेतनमान: PB-2, रूपया 9300-34800, GP- रूपया 4600

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स/ बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक  B.Sc. Nursing/ जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा पास हो. तथा 30 बेड वाले हॉस्पिटल में एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो. हिंदी में कार्य करने की क्षमता हो.

आयु सीमा: 21 से 42 साल

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जायेगा. लिखित परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित की जायेगी.

ऑफिशियल नोटिस- डायरेक्ट लिंक

ऑनलाइन अप्लाई के लिए - डायरेक्ट लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI