UBI SO Recruitment 2021: पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास यूनियन बैंक में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत 347 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


यूनियन बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) की 9 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के तहत देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का इन पदों के लिए चयन कर लिया जाएगा. 


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 3 सितंबर है. इस भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का 9 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित है.  


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा, कुछ पदों पर मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार और कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो कुछ पदों पर 20 से 30 साल, कुछ पदों पर 25 से 35 साल और कुछ पदों पर 30 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जरूरी योग्यता और उम्र सीमा के बारे में अधिक जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.


एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपये है. अन्य सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


यह है आवेदन का तरीका
सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा. बैंक की वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज व आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः OPSC Recruitment 2021: AEE सिविल मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI