पंजाब हाईकोर्ट ने 283 स्टेनोग्राफर्स के पदों के लिए पंजाब हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2021 जारी कर दिया है. पंजाब के अधीनस्थ न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड- III पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 7 सितंबर

  2021 है.

पंजाब उच्च न्यायालय भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर एफिशिएंसी के आधार पर किया जाएगा. इन टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन या इंटरेक्शन राउंड शुरू होगा.


पंजाब हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट 2021- महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 18 अगस्त 2021
आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट - 7 सितंबर, 2021
परीक्षा की तिथि - नवंबर/दिसंबर 2021 (अस्थायी)


वैकेंसी डिटेल्स
जनरल उम्मीदवारों के लिए 98 वैकेंसी, एससी कैंडिडेट्स के 64 वैकेंसी, ओबीसी उम्मीदवारों को लिए 23 पोस्ट, पीएचसी उम्मीदवारों के लिए 9 रिक्तियां, ईएसएम उम्मीदवारों के लिए 31 वैकेंसी व एंटीसिपेटेड वैकेंसी की संख्या 58 है. रिक्तियों की संख्या बिना किसी पूर्व सूचना के बढ़ाई या घटाई जा सकती है. प्रोविदनली एलिजिबल आवेदकों के एडमिट कार्ड नियत समय पर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. आवेदकों को इस संबंध में ई-मेल/एसएमएस भी भेजे जाएंगे.


पंजाब हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स ग्रेजुएट्स या साइंस ग्रेजुएट्स या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों को कंप्यूटर के ऑपरेशन में भी दक्षता होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.


सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट और उसके ट्रांसक्रिप्शन को 80 W.P.M और 20 W.P.M. की स्पीड से क्वालिफाई करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें


AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स


India Post GDS Recruitment 2021: WB सर्कल में GDS के 2357 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI