TNPSC Road Inspector Recruitment 2023: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन ने टीएनपीएससी रोड इंस्पेक्टर पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आप किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, तो अब कर दें. अंतिम समय का इंतजार न करें. इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2023 है.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 761 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जनवरी से चल रही है और 11 फरवरी तक चलेगी. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – tnpsc.gov.in.


कौन कर सकता है अप्लाई


टीएनपीएससी के रोड इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल ड्रॉट्समेनशिप में आईटीआई डिप्लोमा लिया हो. इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल तय की गई है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


कितनी मिलेगी सैलरी


टीएनपीएससी रोड इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 19,500 रुपये से लेकर 71,900 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इनकी नियुक्ति रूरल डेवलेपमेंट और पंचायत राज डिपार्टमेंट में रोड इंस्पेक्टर के तौर पर होगी.


इस तारीख पर होगा एग्जाम


टीएनपीएससी रोड इंस्पेक्टर पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इन भर्तियों के संबंध में डिटेल में जानकारी पाने या अपडेट देखने के लिए समय-समय पर टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां आपको लेटेस्ट अपडेट पता चल पाएंगे.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में नर्सिंग ऑफिसर के बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI