OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे आज से तीन दिन बाद यानी 27 जनवरी 2023 से. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 7483 पद भरे जाएंगे.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


ओडिशा ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग के नर्सिंग ऑफिसर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – osssc.gov.in. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 है. लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें.


मिलेगी इतनी सैलरी


इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 30 जिला प्रतिष्ठानों और 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कुल 7483 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरना है. जो कैंडिडेट्स इन पद के लिए सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


क्या है योग्यता


इन पद के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो साथ ही जिनके पास जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा हो. उनका नाम नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए और उनके पास वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल के बीच है.


कैसे होगा सेलेक्शन


ओएसएसएससी नर्सिंग ऑफिसर पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. पेपर 100 अंकों का होगा और हर सवाल के लिए 1 अंक तय किए गए हैं. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: GAIL में निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI