LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एएओ पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए वे कैंडिडे्टस जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे समय रहते अप्लाई कर दें. एलआईसी के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 है.


ऑनलाइन भरें फॉर्म


एलआईसी के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – licindia.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


इस डेट पर होगी परीक्षा


एलआईसी के इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और दूसरे टेस्ट्स के माध्यम से होगा. ये एक तीन टायर एग्जाम होगा जिसकी शुरुआत प्रीलिम्स से होगी. इन पद के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 17 से 20 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा. कैंडिडेट्स को प्रीरिक्रूटमेंटल मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिस्प्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल तय की गई है.


क्या है शुल्क और कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस को 700 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ ही जीएसटी, वगैरह भी देना होगा. जहां तक सैलरी की बात है तो इन पद के लिए बेसिक सैलरी 53,000 रुपये महीना है, साथ में दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.


यह भी पढ़ें: यहां नर्सिंग ऑफिसर के बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI