आजकल, टेलीविजन और फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन उद्योग में एनीमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स की काफी डिमांड है. यही वजह है कि इस फिल्ड में करियर का भी काफी स्कोप बन गया है. एनिमेशन इंडस्ट्री में उन लोगों के लिए व्यापक करियर की गुंजाइश है जो अपनी इमेजिनेशन को एनिमेशन में बदल पाते और उनके लिए जो आकर्षक कहानियां सुनाना पसंद करते हैं. इस इंडस्ट्री की सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि .यह हर साल हजारों 2डी और 3डी एनिमेटर्स को रोजगार दिलाती है.


कुछ लोग एनिमेशन को कंप्यूटर के सामने बैठकर एक कैरेक्टर  बनाने और फिर उसे टेक्नोलॉजी की मदद से लाइफ देने की एक एक्साइटिंग और आसान प्रक्रिया मानते हैं. लेकिन ये प्रोसेस काफी टाइम कंज्यूमिंग वाला और थका देने वाला है. फिर चाहे वो एक छोटी की एडवरटाइजमेंट क्लिप हो या एक फुल लेंग्थ वाली एनिमेटेड फिल्म. इसीलिए इस फिल्ड में करियर बनाने वाले काफी अच्छी कमाई भी करते हैं. अगर आपमें भी क्रिएटिविटी है तो एनिमेशन के क्षेत्र में पैसों और संभावनाओं की कोई कमी नहीं है.अगर आप भी एनिमेशन में करियर बनाना चाहते हैं तो बस आपके अंदर क्रिएटिविटी, आर्ट्स और बेसिक इंटरनेट की स्किल होनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि एनिमेशन कोर्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और इस कोर्स को करने के बाद कितनी कमाई कर सकते हैं.


अच्छी स्किल्स वालों के लिए एनिमेशन में करियर की अपार संभावना


इंटरनेट का बेसिक ज्ञान और क्रिएटिव माइंड वालो के लिए एनिमेशन में एक बेहतरीन करियर की संभावना है. आज कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट एनिमेशन सेक्टर में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमाम और डिग्री कोर्स ऑफर कर रहे हैं. 6 महीने के डिप्लोमा से लेकर 4 साल तक के एनिमेशन कोर्स के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है.


एनिमेशन के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन


किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास युवा एनीमेशन का कोर्स कर सकते हैं.एनिमेशन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के लिए कैंडिडेट्स को 45 प्रतिशत के साथ इंटर पास होना चाहिए. इस फील्ड में सर्टिफिकेट कोर्स से शुरू करके मास्टर डिग्री तक के कोर्स किए जा सकते हैं.


एनिमेशन के लिए स्पेशल सब्जेक्ट की डिमांड नहीं होती


एनिमेशन के लिए किसी स्पेशल सब्जेक्ट की डिमांड नहीं होती है लेकिन स्केचिंग, ड्रॉइंग और कंप्यूटर में इंटरेस्ट होना चाहिए. अगर आपने फाइन आर्ट्स नहीं की है तो आप किसी दूसरी स्ट्रीम के बावजूद एनिमेशन में करियर बना सकते हैं.


कितनी मिल सकती है सैलरी?


एनिमेशन फील्ड में करियर बनाने वालों की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां काम कर रहे हैं. किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से एनिमेशन में कोर्स करने वालों को बड़ी एनिमेशन कंपनी में नौकरी मिल जाती है और वे 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन पा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI