SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 444 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि एसबीआई के इन पदों के लिए बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं, इसके लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.sbi.co/careers. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न पदों जैसे इंवेस्टमेंट ऑफिसर, प्रोडक्ट मैनेजर, फैकल्टी, रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी, सेंट्रल रिसर्च टीम आदि को भरा जाएगा. विस्तार से जानने के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. सीधे साक्षात्कार के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन –


एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वहां पेज के बॉटम पर करियर्स नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद लेटेस्ट एनाउंसमेंट सेक्शन के अंडर, इस विज्ञापन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अगले स्टेप में अप्लाई ऑनलाइन नाम के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन या फिर लॉगइन पर क्लिक करें अगर आप पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो.
इसके बाद फॉर्म भर दें और एप्लीकेशन फीस भी जमा कर दें.
सबकुछ करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


न्य महत्वपूर्ण जानकारियां –


ऐसे तो एसबीआई के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पद के अनुसार मिनिमम क्वालीफिकेशन अलग-अलग है पर मोटे तौर पर सीए/एमबीए(फाइनेंस)/पीजीडीएम (फाइनेंस)/पीजीबीडीएम (फाइनेंस) किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन के पात्र हैं.


अगर बात करें आयु सीमा की तो एसबीआई के एसओ पदों के लिए आवेदन के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष रखी गयी है. इन पदों पर चयनित होने पर आप महीने के 42,020 रुपये से लेकर 51,490 रुपये तक कमा सकते हैं.


RSMSSB भर्ती 2020: राजस्थान में 2177 पदों पर लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के लिए निकली बंपर वैकेंसी 


Sarkari Naukri LIVE Updates: रेलवे, सेना, इंडियन आर्मी समेत इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI