SSC Phase XII Application Last Date Extended: कर्मचारी चयन आयोग ने फेज XII के तहत निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक अब इन पदों के लिए 26 मार्च 2024 तक फॉर्म भरा जा सकता है. ये भी जान लें कि ये सुविधा केवल एक बार के लिए है. इस मौके का फायदा उठा लें आपको फिर से ये चांस नहीं मिलेगा. नोटिस में इस बारे में साफ कहा गया है कि ये वन टाइम फैसिलिटी है.


करेक्शन की डेट


आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ने से करेक्शन करने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ गई है. इसके तहत अब आवेदन 26 मार्च तक किए जा सकते हैं और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 मार्च के दिन खुलेगी. 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक फॉर्म में सुधार किया जा सकता है.


कौन कर सकता है अप्लाई


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2049 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन तीन तरह के कैंडिडेट कर सकते हैं. पहले वे जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हैं. दूसरे वे जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं पास हैं. इसी तरह तीसरी कैटेगरी उनकी है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री ली है.


एज लिमिट पद के मुताबिक अलग-अलग है. मोटी तौर पर 18 से 27 साल और 42 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा. परीक्षा की संभावित तारीख 6 से 8 मई 2024 है. इस भर्ती से प्रोग्राम असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क आदि के पद भरे जाएंगे. अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.


शुल्क कितना लगेगा


आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 मार्च 2024 है. इस दिन रात 11 बजे तक फीस जमा की जा सकती है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: शिक्षक समेत 1342 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें डिटेल और करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI