SSC JE 2024 Registration Begins: एसएससी जेई पदों के लिए नोटिस रिलीज हो चुका है और रजिस्ट्रेशन भी कल यानी 28 मार्च से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एसएससी जेई परीक्षा के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इस बारे में कोई भी डिटेल जानने या आवेदन करने के लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.gov.in.


इतने पदों पर होगी भर्ती


एसएससी जेई नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के माध्यम से कुल 968 जूनियर इंजीनियर पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इसके माध्यम से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. परीक्षा पास करने पर उन्हें बहुत से संस्थानों में नौकरी दी जाएगी.


कब होगा एग्जाम


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की जेई परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 6 जून 2024 को किया जाएगा. एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में होगा. पेपर वन और पेपर टू दो का आयोजन किया जाएगा. ये एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसे पास करने के बाद नियुक्ति मिलती है.


लास्ट डेट क्या है


एसएससी जेई पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पहला चरण पास करने वाले ही दूसरे चरण में जाएंगे. टियर वन एग्जाम के बाद टियर टू एग्जाम आयोजित किया जाएगा.


कितना लगेगा शुल्क


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. आवेदन के लिए योग्यता संबंधित फील्ड में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा है. अन्य कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. आगे के अपडेट भी यहीं से पता किए जा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: अब से 1500 साल पहले कैसे हुआ करते थे गुरुकुल? AI ने दिखायी झलक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI