SSC Constable GD 2022 Registration Last Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की जीडी कांस्टेबल परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने जीडी कांस्टेबल भर्ती में 20,000 पद बढ़ा दिए हैं. इस प्रकार अब कुल पद की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती अभियान (एसएसएफ), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और एनसीबी में सिपाही पद पर भर्ती होगी.


पहले इतने पद पर होनी थी भर्ती


एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के हिसाब से पहले 24,369 पद पर भर्ती होनी थी लेकिन हाल ही में कमीशन ने 20,000 नए पद की घोषणा कर दी. इससे भर्तियों की कुल संख्या 45,284 पहुंच गई. अब ज्यादा कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नौकरी पा सकेंगे.


आवेदन के लिए बचे हैं केवल दो दिन


एक तरफ जहां एसएससी ने जीडी कांस्टेबल पद की संख्या बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. एसएससी जीडी कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए दो दिन का समय और बाकी है. इन भर्तियों के लिए 30 नवंबर 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट करीब है इसलिए अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.


दसवीं पास करें आवेदन


एसएससी जीडी कांस्टेबल के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी. इन पद के विषय में डिटेल जानने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ssc.nic.in


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के बचे हैं दो दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI