Maharashtra Police Constable Bharti Last Date Soon: महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ समय पहले कांस्टेबल (Maharashtra Police Constable Recruitment 2022) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 नवंबर से जारी है और जल्द ही इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई न कर पाए हों तो अब कर दें. इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है. आवेदन खत्म होने में मात्र तीन दिन का समय बाकी है.  


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 18331 पद भरे जाएंगे. इनमें से कुछ पद ड्राइवर और एसआरपीएफ पुलिस कांस्टेबल के भी हैं. ये भी जान लें कि इन रिक्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स महाराष्ट्र पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - mahapolice.gov.in


वैकेंसी विवरण


कुल पद – 18331


पुलिस कांस्टेबल – 14956 पद


एसआरपीएफ पुलिस कांस्टेबल – 1204 पद


ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल – 2174 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. साथ ही ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव होना भी जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा 18 से 28 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


ऐसे भरें फॉर्म  



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mahapolice.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें.

  • अब लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजरनेम और पासवर्ड डालें और एप्लीकेशन भरें और सबमिट कर दें.

  • अंत में फॉर्म डाउनलोड कर लें और एक कॉपी निकालकर अपने पास रख लें.

  • इन पद पर चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर होगा.


आवेदन करने और नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: दसवीं के बाद गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं? यहां करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI