Delhi Police Constable Recruitment 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. एसएससी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी और 17 मई से शुरू होगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. एसएससी सितंबर माह में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) परीक्षा आयोजित करेगा. हालांकि आयोग ने अभी सीबीई परीक्षा के लिए कोई परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए.


आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.


इतना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप 25,500 से 81,100 रुपये के मध्य प्रदान किए जाएंगे.


ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख (संभावित): 17 मई 2022.

  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तारीख (संभावित): 16 जून 2022.


इस प्रकार करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.  


​​ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में निकली 3500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानें किस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


RSMSSB APRO Result: सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI