JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो रही है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जून  2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से क्लर्क और स्टेनोग्राफर के कुल 991 पदों को भरा जाएगा. जिसमें से 27 रिक्तियां स्टेनोग्राफर के लिए और 964 क्लर्क पदों के लिए हैं. बता दें कि आवेदन पत्र में गलतियों को सुधारने की प्रक्रिया 26 से 30 जून तक चलेगी.


महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 20 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 जून 2022
आवेदन पत्र सुधारने की तिथि: 26 से 30 जून 2022
परीक्षा की अंतिम तिथि: 26 जून 2022

वैकेंसी की डिटेल
क्लर्क (कंप्यूटर ऑपरेटर)- 352 पद
स्टेनोग्राफर- 27 पद
क्लर्क (पिछला वार्ड कल्याण विभाग)- 104 पद
क्लर्क (श्रम योजना परीक्षण और कौशल विकास)- 144 पद
क्लर्क (वाणिज्य विभाग)- 97 पद
क्लर्क (श्रम योजना परीक्षण और कौशल विकास योजना वर्ग)- 77 पद
क्लर्क (रोजगार राज्य बीमा योजना के तहत)- 36 पद
लिपिक (परिवहन विभाग दिवस क्षेत्रीय कार्यालय)- 104 पद
क्लर्क (खान जीव विज्ञान विभाग)- 45 पद
क्लर्क (परिवहन विभाग दिवस क्षेत्रीय कार्यालय)- 05 पद


शैक्षिक योग्यता
क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.

आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं वहीं  एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुयये है. 

ये भी पढ़ें 

NEET UG 2022 Registration: नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 मई तक करें आवेदन 

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, जानें आवेदन संबंधित पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI