SIDBI Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने अनुबंध के आधार पर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव (DE) के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन निकाला है.यह भर्ती अखिल भारतीय स्तर पर की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन 17 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया आएगा और इन पदों पर लिए इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में कुल 25 पदों को भरा जाएगा.
वैकेंसी की डिटेलउत्तर प्रदेश- 2 पदबिहार – 1 पदझारखंड – 1 पदओडिशा – 1 पदतेलंगाना – 1 पदएमपी – 1 पदछत्तीसगढ़- 1 पदपश्चिम बंगाल – 2 पदतमिलनाडु – 1 पदउत्तराखंड – 1 पदराजस्थान – 1 पदआंध्र प्रदेश – 1 पदअसम – 3 पदजम्मू और कश्मीर – 2 पदलद्दाख – 1 पदहिमाचल प्रदेश – 1 पदअंडमान और निकोबार – 1 पदमहाराष्ट्र -2 पदपंजाब – 1 पद
जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप के अनुसार, एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ recruitment@sidbi पर ईमेल के माध्यम से भेजना होगा.
जानें वैकेंसी डिटेल्स इस पदों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों IRMA, XIMB, TISS, IIFM, DMI, ISDM, APU या इसी तरह के अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों से विकास प्रबंधन, ग्रामीण प्रबंधन या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. आवेदकों के पास न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
जानें आयु सीमाइस पदों के लिए किसी भी उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और एक उपयुक्त तिथि पर ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Aadhaar Card: आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें यह टिप्स, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI