SJVN Apprentice Bharti 2024: एसजेवीएन लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कल से अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट sjvn.nic.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी तक चलेगी. अंतिम तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर पर भर्ती की जाएगी. ये अभियान संस्थान में कुल 400 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए चलेगा. अभियान के जरिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 175 पद, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 100 पद और टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 125 पद तय किए गए हैं.


SJVN Apprentice Bharti 2024: इतना देना होगा आवेदन  शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


SJVN Apprentice Bharti 2024: कैसे करें अप्लाई



  • एसजेवीएन लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक साइट sjvn.nic.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद उम्मीदवार को करियर लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • फिर उम्मीदवार जॉब सेक्शन में जाएं.

  • इसके बाद अभ्यर्थी सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • फिर उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Job Alert: टीचर से लेकर इंस्पेक्टर तक यहां निकली हैं बंपर पदों पर सरकारी नौकरियां, देखिए आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI