​SBI SCO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट https://bank.sbi/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 फरवरी 2023 है.


ये भर्ती अभियान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 10 पद पद भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार एमबीए/ पीजीडीएम एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


SBI Recruitment 2023: आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार न्यूनतम आयु 25 / 33 / 38 वर्ष व अधिकतम आयु 40 / 45 / 50 वर्ष के बीच होना चाहिए.


SBI Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं. अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट होना अनिवार्य होगा.


SBI Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


SBI Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bank.sbi/careers पर जाकर अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​Government Jobs 2023: पाना चाहते हैं एक लाख रुपये महीने तो आज ही इस भर्ती के लिए करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI