SBI PO Salary : बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए पीओ( प्रोबेशनरी ऑफिसर) सबसे अधिक मांग वाली नौकरी है. भारतीय स्टेट बैंक, देश का सबसे बड़ा और प्रमुख बैंक है जिसके साथ काम करना किसी भी उम्मीदवार के लिए गर्व की बात है. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के बीच एसबीआई पीओ परीक्षा सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. आईए जानते हैं कि एसबीआई बैंक पीओ की इन-हैंड सैलरी के साथ -साथ जॉब प्रोफाइल और भत्ते आदि कितनी मिलती है. यहां देखें सारी डिटेल्स..
एसबीआई पीओ सैलरी (SBI PO Salary)भारत में एसबीआई पीओ वेतन- मूल वेतन 41,960/- रुपये (4 चरणों में वेतन वृद्धि)पहली वेतन वृद्धि- रु. 36000-1490/7दूसरी वेतन वृद्धि-रु. 46430-1740/2तीसरी वेतन वृद्धि- रु. 49910-1990/7चौथी वेतन वृद्धि- रु. 63840महंगाई भत्ता-मूल वेतन का 46.9%शहर प्रतिपूरक भत्ता (सीसीए) 3% या 4% (पोस्टिंग के स्थान के आधार पर)पट्टे पर आवास न्यूनतम- 8000/- रुपये (ग्रामीण)अधिकतम- 29500/- रुपये (शहरी)चिकित्सा बीमा कर्मचारियों के लिए 100%परिवारों के लिए 75%यात्रा भत्ता- एसी-2 टियर के लिए प्रतिपूर्ति (विशेष रूप से आधिकारिक यात्रा के लिए)पेट्रोल - 1100-1300 रुपये (निजी वाहन की अनुपस्थिति के मामले में)विविध-4000/- रुपयेकुल मुआवजा (वार्षिक)-7.5 लाख से 12.9 लाखऋण लाभ-ब्याज दरों पर रियायत
यह भी पढ़ेंः IAS Preparation: आईएएस बनने के लिए इस तरह करें तैयारी, मिलेगी सफलता, बनेंगे ऑफिसर
एसबीआई पीओ के पद के बाद करियर ग्रोथ यहां देखेंउप प्रबंधक (Deputy Manager)प्रबंधक (Manager)मुख्य प्रबंधक (Chief Manager)सहायक महाप्रबंधक (Assistant General Manager)उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager)महाप्रबंधक (General Manager)मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager)
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI