Success Story Of IAS Topper Vishal Saraswat: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा की तैयारी से पहले अधिकतर कैंडिडेट के लिए एक बड़ा सवाल यह होता है कि क्या इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कोचिंग करना जरूरी होता है? इसको लेकर सभी कैंडिडेट्स की राय अलग होती है. कोई कोचिंग की सलाह देता है, तो कोई कोचिंग न करने की सलाह देता है. आज आपको  सिविल सेवा में सफलता हासिल करने वाले विशाल सारस्वत (Vishal Saraswat) की कहानी बताएंगे. विशाल ने बिना कोचिंग के तैयारी करने का फैसला किया और दूसरे प्रयास में उन्हें मन मुताबिक सफलता भी मिल गई. आज उनकी स्ट्रेटजी और सफलता के मूल मंत्र के बारे में जानेंगे. 


इस तरह तैयार की रणनीति 


विशाल सारस्वत उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं. विशाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. सबसे पहले उन्होंने खुद की क्षमताओं का आकलन किया और उस हिसाब से आगे बढ़ने का प्लान बनाया. विशाल के मुताबिक उम्मीदवारों को तैयारी से पहले अपनी कमजोरियों और मजबूती के बारे में पता कर लेना चाहिए. इससे रणनीति बनाने में काफी आसानी होती है. आप सिलेबस के अनुसार किताबों का चयन करें और उस हिसाब से शेड्यूल बनाकर उस पर अमल करें.


​​IAS Interview Tricky Questions: ​​ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा?


सेल्फ स्टडी को मानते हैं सफलता का मंत्र


विशाल का मानना है कि अगर आपके पास यूपीएससी को लेकर सही गाइडेंस या जानकारी नहीं है, तो आप कोचिंग का सहारा ले सकते हैं. अगर आपके पास पर्याप्त जानकारी और संसाधन हैं, तो सेल्फ स्टडी की बदौलत भी इस परीक्षा को पास किया जा सकता है. आज के जमाने में इंटरनेट एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा है और इसका इस्तेमाल तैयारी के दौरान बखूबी किया जा सकता है. उन्होंने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और मंजिल हासिल कर ली.


यहां देखें विशाल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य उम्मीदवारों को विशाल सारस्वत की सलाह 


विशाल के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी करने से पहले आपको खुद को मेंटली प्रिपेयर कर लेना चाहिए. यहां आपको कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन उन से निराश न होकर आगे बढ़ते रहना होगा. विशाल का मानना है कि आप सिलेबस के अनुसार अपनी रणनीति और स्टडी मैटेरियल तैयार करें. बेसिक्स क्लियर करने के लिए एनसीईआरटी की किताबों का सहारा ले सकते हैं. विशाल के मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता दिलाता है. 


यह भी पढ़ेंः ​​IAS Preparation:​ आईएएस ​बनने के लिए इस तरह करें तैयारी, मिलेगी सफलता, बनेंगे ऑफिसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI