RUHS MO Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में बंपर पद भरे जाएंगे. आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ruhsraj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए 21 मई 2024 तय की गई है.


अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के जरिए विश्वविद्यालय में 172 मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) पदों को भरा जाएगा.


RUHS MO Jobs 2024: आवश्यक शैक्षिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार राजस्थान डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान डेंटल काउंसिल के साथ अपना पंजीकरण पूरा कर लिया होना चाहिए. उम्मीदवार को सम्बंधित विषय में अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए.  


RUHS MO Jobs 2024: उम्र सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


RUHS MO Jobs 2024: किस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट ruhsraj.org पर जाना होगा.

  • स्टेप 2: होमपेज पर जाकर एमओ (डेंटल) भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करे.  

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 9: फिर उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: जूनियर इंजीनियर सहित इस पद पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI