ICAR IARI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आईसीएआर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मई 2024 तय की गई है. चयनित उम्मीदवारों को बढ़िया सैलरी मिलेगी.


आईसीएआर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 15 पद भरे जाएंगे. अभियान के जरिए रिसर्च एसोसिएट (RA) के 4 पद, सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के 6 पद, यंग प्रोफेशनल II के 4 पद और यंग प्रोफेशनल II आईटी का 1 पद भरा जाएगा.


ICAR IARI Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


रिसर्च एसोसिएट (आरए) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पीएचडी पास होना चाहिए. सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जबकि यंग प्रोफेशनल II के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है.


ICAR IARI Recruitment 2024: उम्र सीमा


भर्ती के तहत रिसर्च एसोसिएट (आरए) के पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 40 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. जबकि सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) के 35 साल से लेकर 40 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं, यंग प्रोफेशनल II पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए.


ICAR IARI Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी


रिसर्च एसोसिएट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन 54 हजार रुपये मिलेगा. वहीं, सीनियर रिसर्च फेलो पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 35 हजार रुपये और यंग प्रोफेशनल II पद पर चयनित उम्मीदवारों को 42 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते है.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


Direct Link पर क्लिक करें आवेदन


यह भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में निकली इन बंपर भर्तियों के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI