आरएसएमएसएसबी पटवारी रिक्रूटमेंट 2019-2020 के अनुसार कुछ समय पहले इन पदों पर भर्तियां निकाली गयी थीं. इन पदों के लिये आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं. स्नातक पास उम्मीदवारों के लिये यह एक अच्छा अवसर है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2020 है. ये वैकेंसी नोटीफिकेशन नंबर 03/2019 के अंतर्गत निकली थी.
यह प्रक्रिया करनी है –
जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान पटवारी पदों के लिये आवेदन ऑनलाइन ही हो सकते हैं, इसके लिये नीचे दी प्रक्रिया को फॉलो करना है. आवेदन करने के लिये वेबसाइट का पता है www.rsmssb.rajasthan.gov.in. आवेदन के पहले आपको एसएसओ, आईडी और पासवर्ड का बंदोबस्त करना होगा. ये तीनों चीजें पाने के लिये सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in साइट पर जायें और बताये गये निर्देशानुसार काम करें. स्टेप बाय स्टेप चलने पर आपको सभी वांछित एवं आवश्यक चीजें मिल जायेंगी.
कैसे होगा चयन –
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इन पदों के लिये चयन दोहरी परीक्षा द्वारा होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसमें चुने गये कैंडिडेट्स ही आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. अगले स्टेप में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. यहां यह बताना जरूरी है कि लिखित परीक्षा का न्योता उन्हीं उम्मीदवारों को आयेगा जिनके एप्लीकेशन सफलतापूर्वक भरे और जमा हुए होंगे.
कैसे पायें ज्यादा सूचनाएं –
वैसे तो आरएसएमएसएसबी की ऑफिशयल वेबसाइट पर सभी जानकारियां दी हुई हैं, जो समय-समय पर अपडेट भी होती रहेंगी. पर इसके अलावा अगर आपको कोई और सूचना चाहिए या कोई प्रश्न है तो संस्थान में संपर्क कर सकते हैं. इसके लिये राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुर, जयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर संपर्क किया जा सकता है. या इस टेलीफोन नंबर पर भी बात कर सकते हैं – 0141 - 2722520. बस इतना याद रहे कि समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुर, जयपुर 302018 को संबोधित होने चाहिए. परीक्षा की स्कीम, आरक्षण, परीक्षा तिथि, सिलेबस आदि के विषय में अलग से विज्ञापन जारी किया जायेगा.