ICDS Anganwadi Recruitment 2020: इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विसेज ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह पद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और धारवाड़ के विभिन्न विभागों में निकले हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिये बताये गये प्रारूप में 15 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तारीख के बाद किये गये आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. आईसीडीएस के अंतर्गत 3194 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं.
वैकेंसी विवरण –
आईसीडीएस ने इन पदों लिये इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
- आंगनवाड़ी सुपरवाइजर
- आंगनवाड़ी वर्कर
- असिस्टेंट
- आंगनवाड़ी हेल्पर
- प्रोजेक्ट आफिसर
शैक्षिक योग्यता -
वे कैंडिडेट जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं और दसवीं कक्षा पास की है, वे आवेदन करने के योग्य हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.
आयु सीमा –
आईसीडीएस आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आयु सीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष के मध्य रखी गयी है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपर आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन –
इन पदों के लिये उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिनका सेलेक्शन लिखित परीक्षा में होगा केवल उन्हें ही साक्षात्कार के लिये बुलाया जाएगा. इसके बाद डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी. तब जाकर चयन फाइनल होगा. अगर सैलरी की बात की जाये तो आईसीडीएस यूपी रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत कैंडिडेट 37,000 रुपये महीने तक कमा सकते हैं. वहीं आईसीडीएस कन्नड़ रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत कैंडिडेट महीने के आठ हजार रुपये प्रतिमाह तक पा सकता है. बाकी उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा आदि के विषय में विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं. ताज़ा अपडेट के लिये भी लगातार ऑफीशियल वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI