रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी NTPC 7वें फेज की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट CBT-1 परीक्षा के सातवें और अंतिम चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये हैं. जिन उम्मीदवारों ने RRB NTPC एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया है वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैं.


उम्मीदवारों को कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य


रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार  उम्मीदवारों को कॉल लेटर के साथ जारी किए गए कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. इसी तरह फोटो खींचने के समय को छोड़कर, सभी उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. बता दें कि छठे चरण की परीक्षा अप्रैल में हुई थी.


RRB NTPC एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
1- RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2-वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध RRB NTPC सीबीटी एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
3- इसके बाद कैंडिडेट लॉग इन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
4- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें, और अपना प्रवेश पत्र और परीक्षा विवरण देखने के लिए लॉगिन पर क्लिक करें.
5- अपना RRB NTPC एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, शहर और अन्य डिटेल्स डाउनलोड करें.
6-भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.


23 से 31 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
रेलवे बोर्ड के अनुसार, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) के लिए सातवें चरण की परीक्षा जो पहले कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी. अब वह  23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सिर्फ 10 दिन का समय बचा है इसलिए उम्मीदवारों  को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट व परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर रेग्यूलर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


चंड़ीगढ़: 19 जुलाई से खुल जाएंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, जानें क्या रखी गई हैं शर्तें


NEET 2021 Registration: NEET 2021 आवेदन फॉर्म जारी, जानें कैसे पूरा करें 2 स्टेप्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI