JEE Mains Exam Date 2021: जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार शाम तारीखों का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी. कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या पहले की अपेक्षा दोगुनी कर दी गई है. परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. 



शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो लोग इन चरणों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है. वे तीसरे चरण की परीक्षा के लिए 6 से 8 जुलाई रात 11:50 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र चौथे चरण के लिए 9 से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेईई की परीक्षा इस बार साल में चार बार आयोजित कराई जा रही है. जिस चरण में छात्रों के सबसे ज्यादा नंबर आएंगे, उसे फाइनल माना जाएगा. 






कोरोना की वजह से पिछले दिनों इन परीक्षाओं का पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. इस परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. यही कारण है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या को दोगुने करने का फैसला किया है. लंबे समय से छात्र इन परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे. एनटीए ने इन परीक्षाओं को आयोजित कराने की तैयारी कर ली है. 


कोरोना वायरस महामारी के कारण जेईई एडवांस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. जेईई मेंस में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड में आवेदन करने के पात्र होते हैं. आईआईटी में दाखिले के लिये आईआईटी (एडवांस्ड) में उत्तीर्ण होने के साथ 12वीं कक्षा में या तो न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में स्थान हासिल करने की जरूरत होती है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 12वीं कक्षा में अंक संबंधी पात्रता में छूट दी गई है. 


यह भी पढ़ेंः CBSE के रीजनल डायरेक्टर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर स्कूलों में करेंगे सरप्राइज इंस्पेक्शन, 12 जुलाई तक बोर्ड को सौंपेंगे रिपोर्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI