RMLIMS Lucknow Recruitment 2022: यूपी के युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया विकल्प सामने आया है. लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बहुत से नॉन-टीचिंग पद (RMLIMS Recruitment 2022) पर भर्ती चल रही है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत ग्रुप ए, बी और सी के पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के लिए जरूरी योग्यता रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना है. 31 दिसंबर 2022 के पहले अप्लाई कर दें. 


इस वेबसाइट से भरें एप्लीकेशन


डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ की रिक्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – drrmlims.ac.in


वैकेंसी डिटेल


लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) – 39 पद


मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन – 10 पद


सिस्टर ग्रेड II – 431 पद


साइंटिस्ट ए – 01 पद


साइंटिस्ट ए (रिसर्च ऑफिसर) – 01 पद


वेटरनेरी ऑफिसर – 01 पद


साइंटिस्ट बी – 01 पद


असिस्टेंट डाइटीशियन – 01 पद


लाइब्रेरियन ग्रेड 3 – 04 पद


फार्मासिस्ट ग्रेड 3 – 03 पद


स्टैस्टिकल असिस्टेंट – 01 पद


स्टेनोग्राफर – 01 पद


जनरल ड्यूटी कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर – 02 पद


जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 02 पद


स्टोर कीपर कम परचेज असिस्टेंट – 21 पद


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन भर्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है इनके लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


कैसे होगा चयन


डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट यानी सीआरटी, इंटरव्यू, स्किल टेस्ट और टेक्निकल एग्जामिनेशन के बेसिस पर होगा. ये भी पद के अनुसार अलग है.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: MP में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI