JKSSB SI Recruitment 2021: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 800 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर, 2021 से शुरू होगी और 10 दिसंबर, 2021 तक चलेगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.


इन तिथियों का रखें ध्यान


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 10 नवंबर, 2021 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर, 2021
 
रिक्ति विवरण:

सब-इंस्पेक्टर - 800 पद
ओएम - 400
(एससी - 64 .)
एसटी - 80
ओएससी - 32
एएलसी/आईबी - 32
आरबीए - 80
पीएसपी - 32
ईडब्ल्यूएस - 80


एप्लिकेशन फीस: आवेदन के लिए फीस 550 रुपए हैं. वहीं जो अभ्यर्थी SC और ST कैटगरी से हैं, उनको 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. फीस ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से ही जमा होगी. 


शैक्षिण योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री.


आयु सीमा:
18 से 28 वर्ष


शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी):
जेकेएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसआई भर्ती 2021 जेके पुलिस में होम डिपार्टमेंट के लिए की जाएगी. उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2021 तक एसआई रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी . 


ये है परीक्षा पैर्टन
जेकेएसएसबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न के माध्यम से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा. इसके अलावा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक भी काटे जाएंगे। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


 ये भी पढ़ें


JEE Advanced AAT 2021 Result: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, यहां पर करें चेक


KU UG Exam 2021: कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी UG परीक्षाएं स्थगित की, ये है बड़ी वजह





Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI