RCFL Jobs 2022: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड (RCFL) ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी, जिसके मुताबिक आरसीएफएल में मैनेजमेंट ट्रेनी के 19 पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड (RCFL) में कुल 19 पद पर भर्ती होगी. जिसमें मैनेजमेंट ट्रेनी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के 02 पद पर मैनेजमेंट ट्रेनी (सामग्री) के 17 पद शामिल हैं.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना आवश्यक है.


उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों के 1 हजार रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.


ये है जरूरी तारीख
आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 तय की गई है. उम्मीदवार इस तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


IPS Success Story: दिल भारत में था, नौकरी विदेश में इसलिए सब छोड़कर IPS बन गईं पूजा


​​TS ICET Result 2022: तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज किए जाएंगे जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट