SJVN Limited Recruitment 2022: एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके लिए अनुसार एसजेवीएन में फील्ड ऑफिसर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 31 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र भर दें. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हुई थी.
ये है रिक्ति विवरणअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा से पब्लिक रिलेशन और आर्किटेक्चर डिसिप्लिन में कुल 7 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें फील्ड ऑफिसर के 2 पद और जूनियर फील्ड ऑफिसर के 5 पद शामिल हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती अभियान के जरिए पब्लिक रिलेशन डिसिप्लिन में नौकरी के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास जर्नलिज्म /पब्लिक रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमाइस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरीइस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को स्मार्ट सैलरी प्रदान की जाएगी. नोटिफिकेशन के अनुसार फील्ड ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदनआवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट sjvn.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
ICAI CA May 2023 Exam: CA Exam को लेकर जरूरी नोटिस जारी, यहां देखें डिटेल्स
CUET Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां देखें अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI