Rajasthan Teacher Recruitment 2022: अगर आप शिक्षक (Teacher) की नौकरी तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. राजस्थान में निदेशालय संस्कृत शिक्षा द्वारा क्लास 1 से 5 में शिक्षक के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए पात्र व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के द्वारा संस्कृत और सामान्य विषयों के लिए शिक्षक के 272 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें टीएसपी क्षेत्र के लिए 63 पद और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 209 पद शामिल किए गए हैं.


शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 50 फीसदी नंबरों के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना आवश्यक है.


आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, सरकारी मानदंडों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


सैलरी
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 23700 रुपये माह का वेतन दिया जाएगा. दो साल बाद परिवीक्षा अवधि पूरी (Probation Period) हो जाने के बाद उम्मीदवारों को वेतन लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर 20 जुलाई 2022 तक आवेदन करना होगा.


​Career in Library Science: लाइब्रेरी साइंस में बनाएं उज्ज्वल भविष्य, यहां पढ़े डिटेल्स


​​AMU Entrance Exam: एएमयू की बीएससी, बीकॉम और बीए की प्रवेश परीक्षा देश भर में बने परीक्षा केंद्रों पर संपन्न


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI